नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 30 मई तक लॉकडाउन जारी है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। इस बीच प्रवासी मजदूर हर राज्य से पैदल ही घरों को लौट पड़े थे। बहुत से लोग साइकिल रिक्शा से तो अधिकतर पैदल ही सड़के नाप रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मजदूर के जुगाड़ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। कई फ़ेसबुक और ट्विटर यूज़र्स ने 40 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स अपनी बाइक चलाते हुए उसकी मदद से फ़ेरी वाले झूले को ले जाता हुआ दिख रहा है। लोगों का दावा है कि ये लॉकडाउन में घर लौटते एक प्रवासी मजदूर का वीडियो है।
फैक्ट चेकिंग में जानिए आखिर ये वीडियो कहां का है, कब का है और इसकी सच्चाई क्या है?