फैक्ट चेक डेस्क.Doctor Kafeel Khan Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के पूर्व डॉक्टर कफील खान की रिहाई का दावा किया जा रहा है। डॉ कफील खान को इसी साल जनवरी (2020) में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भड़काऊ बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद जब वे जमानत पर रिहा होने ही वाले थे, तभी उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी रासुका के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई। डॉ कफील 2017 में गोरखपुर के बीआरडी (बाबा राघव दास) मेडिकल कॉलेज में 60 बच्चों की मौत के बाद खबरों में आए थे।
फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?