नए अमेरिकी राष्ट्रपति बनते ही जो बाइडेन ने किया भारत के किसानों को सलाम? यहां जानें पूरी बात

फैक्ट चेक डेस्क. अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) 20 जनवरी 2021 को शपथ लेने के बाद से पूरी दुनिया में छाए हुए हैं। उनके राष्ट्रपति बनने की खबरें भारत में भी मीडिया और सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स दावा है कि जो बाइडेन से अमेरिकी राष्ट्रपति बनते ही सबसे पहले भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बोला है। लोगों का कहना है कि बाइडेन किसानों को सपोर्ट में आए और भारत की सरकार से किसानों का साथ देने की मांग की। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि इस दावे का सच क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2021 3:37 AM IST / Updated: Jan 22 2021, 09:39 AM IST
17
नए अमेरिकी राष्ट्रपति बनते ही जो बाइडेन ने किया भारत के किसानों को सलाम? यहां जानें पूरी बात

बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इस बीच उनका एक ऐसा बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया है। इस बयान को ‘डीडी न्यूज’के लोगो वाली बाइडेन की एक फोटो के साथ कोलाज बनाकर शेयर किया जा रहा है।

27

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

एक फेसबुक यूजर ने बाइडेन के बयान वाला कोलाज शेयर करते हुए लिखा, “धन्यवाद जो बाइडेन, आभार किसानो के समर्थन के लिए!” 

 

ये बयान है, “दिल्ली बॉर्डर पर किसान ठंड और बारिश में पचास दिन से बैठे हुए हैं उनका शांति पूर्ण समाधान हो और जल्द से जल्द मोदी सरकार किसान की मांग पूरी करे और उन्हें अपने घर संम्मानपूर्वक वापस भेज दे - जो बायडेन अमेरिका राष्ट्रपती।” 

37

ऐसी पोस्ट को तकरीबन हजारों लोग शेयर कर चुके हैं। 

47

फैक्ट चेक डेस्क

 

सोशल मीडिया पर वायरल बाइडेन के नाम इस दावे की सच्चाई जानने हमने उनका ट्विटर अकाउंट देखा वहां हमें भारत और किसानों से जुड़ा कोई ट्वीट या बयान नहीं मिला। ऐसे में ये दावा मनगढ़त लगता है।

57

गूगल पर बाइडेन के भारत किसान आंदोलन संबधी खबर खोजने पर भी हम खाली हाथ लौटे। जिससे साबित हो गया कि बाइडेन ने अब तक भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर कोई बयान नहीं दिया है। 

67

हमें अक्टूबर 2020 को किया गया जो बाइडेन का एक ऐसा ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने ट्रंप के कथित तौर पर भारत को गंदा देश कहने की आलोचना की थी। साथ ही ये भी वादा किया था कि अगर उनकी सरकार आती है तो पड़ोसी देशों को सम्मान देना उनकी विदेश नीति की पहली प्राथमिकता होगी। 

77

ये निकला नतीजा 

 

हमने वायरल कोलाज में इस्तेमाल की गई जो बाइडेन की फोटो को रिवर्स सर्च किया तो पता चला कि ये फोटो ‘डीडी न्यूज’ की 31 अक्टूबर 2020 की एक वीडियो रिपोर्ट से ली गई है। जिसमें “अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और बाइडेन के बीच ज़ुबानी जंग की खबर मौजूद है। रिपोर्ट में किसान आंदोलन की कोई बात नहीं है। हमारी पड़ताल में ये दावा और पोस्ट फर्जी साबित होती है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos