वायरल पोस्ट क्या है?
एक फेसबुक यूजर ने बाइडेन के बयान वाला कोलाज शेयर करते हुए लिखा, “धन्यवाद जो बाइडेन, आभार किसानो के समर्थन के लिए!”
ये बयान है, “दिल्ली बॉर्डर पर किसान ठंड और बारिश में पचास दिन से बैठे हुए हैं उनका शांति पूर्ण समाधान हो और जल्द से जल्द मोदी सरकार किसान की मांग पूरी करे और उन्हें अपने घर संम्मानपूर्वक वापस भेज दे - जो बायडेन अमेरिका राष्ट्रपती।”