फैक्ट चेक डेस्क. अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) 20 जनवरी 2021 को शपथ लेने के बाद से पूरी दुनिया में छाए हुए हैं। उनके राष्ट्रपति बनने की खबरें भारत में भी मीडिया और सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स दावा है कि जो बाइडेन से अमेरिकी राष्ट्रपति बनते ही सबसे पहले भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बोला है। लोगों का कहना है कि बाइडेन किसानों को सपोर्ट में आए और भारत की सरकार से किसानों का साथ देने की मांग की। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि इस दावे का सच क्या है?