FAKE CHECK: हवा में वॉलीबॉल खेलते दिखे ड्रोन्स? Viral फर्जी वीडियो ये है सच्चाई

फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर रोजाना सैकड़ों वीडियो और तस्वीरें वायरल होती हैं। इस बीच लोग फर्जी खबरों के भी शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है जिसमें एक ऊंची इमारत की छत पर वॉलीबॉल खेलते कुछ ड्रोन्स नजर आ रहे हैं। दरअसल इंसानों की ड्रोन्स को वॉलीबॉल खेलेत देखना अचरज भरा है। लोग हैरानी के साथ इस वीडियो को साझा कर रहे हैं। फैक्ट चेक में आइए जानदते हैं कि आखिर क्या है?

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2021 11:31 AM IST / Updated: Mar 12 2021, 06:16 PM IST
15
FAKE CHECK: हवा में वॉलीबॉल खेलते दिखे ड्रोन्स? Viral फर्जी वीडियो ये है सच्चाई

इस वीडियो को लेकर बहुत सारे लोग असमंजस में हैं।  कोई इसे तकनीक का करिश्मा बता रहा है तो कोई सवाल कर रहा है कि ये वीडियो असली है या किसी फिल्म से लिया गया है।

 

25

वायरल पोस्ट क्या है?

 

एक फेसबुक यूजर ने इस हैरतअंगेज वीडियो को शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद है, “वॉलीबॉल खेलते हुए ड्रोन्स”

 

35

फेक चेक

 

सोशल मीडिया पर ड्रोन्स के कथित तौर पर वॉलीबॉल खेलने का जो वीडियो शेयर किया जा रहा है, वो असली नहीं है बल्कि एनिमेशन तकनीक की मदद से बनाया गया है।

 

45

क्या है सच्चाई

 

ये वीडियो ईरान की राजधानी तेहरान में रहने वाले एक विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट हामिद इब्राहिमनिया ने एनिमेशन सॉफ्टवेयर्स की मदद से बनाया था। इनविड टूल की मदद से वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से हमें पता चला कि ड्रोन के इस खेल का वीडियो हामिद इब्राहिमनिया ने 26 फरवरी 2021 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा था, “क्वारेंटीन के दौरान खेलते हुए ड्रोन पायलट्स। ये एनिमेटेड वीडियो मैंने सिनेमा 4-डी, मोका और आफ्टर इफेक्ट्स सॉफ्टवेयर्स की मदद से बनाया।”

55

ये निकला नतीजा

 

इससे पहले 'स्नोप्स' वेबसाइट भी इस दावे की सच्चाई बता चुकी है। पड़ताल से साफ है कि एनिमेशन सॉफ्टवेयर्स की मदद से तैयार वीडियो को ड्रोन्स के वॉलीबॉल मैच का असली वीडियो बता कर शेयर किया जा रहा है।

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos