फेक चेक डेस्क. इस समय पांच राज्यों में विधानसभ चुनाव हैं। राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस भी लगातार बीजेपी के खिलाफ प्रचार-प्रसार में जुटी हैष कांग्रेस और सांसद राहुल गांधी सोशल मीडिया पर छाएं हैं। इस बीच उनके बारे में भ्रामक खबरों की बाढ़ आ गई है। चुनावी सरगर्मियों के बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में राहुल अखबार पढ़ते नजर आ रहे हैं। अखबार के पहले और आखिरी पन्ने पर किसी दक्षिण भारतीय भाषा में कुछ लिखा हुआ है। इस फोटो को शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी कन्नड़ भाषा का अखबार पढ़ने का दिखावा कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। फैक चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?