फैक्ट चेक डेस्क. देश में कोरोना संक्रमण के कारण करीब 3 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए देश के कई राज्यों में अभी भी पाबंदियां लगी हुई हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर हर दिन कोई ना कोई अपडेट आ रहा है। इसी के बीच सोशल मीडिया में एक लेटर वायरल हो रहा है। वायरल लेटर में कहा जा रहा है कोरोना से मरने वालों को 4 लाख रुपए सरकार द्वारा दिया जा रहा है। आइए जानते हैं क्या है इस वायरल लेटर की सच्चाई।