वायरल तस्वीर में किया दिख रहा है?
तस्वीर में दिख रहा है कि एक बड़ी सी टेबल पर कुछ अधिकारी बैठे हैं। सबके सामने कुछ फाइल्स रखी हुई हैं। आलीशान कमरे के अंदर मीटिंग चल रही है। तस्वीर के साथ लिखा है कि ये मीटिंग दिल्ली में है। इंडिया की रॉ, इजराइल की मोसाद, अमेरिका की सीआईए, रशिया की केजीबी और इंग्लैंड की एमआई6 इस मीटिंग में मौजूद है। यहां वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ कुछ बड़ा फैसला लिया जाना है।