नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो वायरल होते हैं। इनमें कुछ सही होते हैं तो कुछ फेक। इनदिनों ऐसी ही एक फेक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जापान की कब्रों के पास एक क्यूआर कोड लगा होता है, जिसे स्कैन करने पर मृतक व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी ली जा सकती है। हालांकि ये तस्वीर पूरी तरह से फेक है। इस तस्वीर के गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। लोग इन तस्वीरों के जरिए खुद की भावनाएं लिखकर रीपोस्ट कर रहे हैं। ऐसे में Asianet News ने इस वायरल तस्वीर की पड़ताल की और सच सामने रखा। क्या है इस वायरल तस्वीर का सच...?