Fact Check; कोरोना की महामारी से देश परेशान, घर में लूडो खेल रहे हैं PM मोदी के मिनिस्टर

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के मामले लगातार पूरी दुनिया में बढ़ते जा रहे हैं। इस महामारी से अब तक 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना को रोकने के लिए भारत सरकार ने देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है और स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार इस महामारी से निपटने के लिए कोशिश कर रहा है। डॉक्टर, नर्स और बाकी स्वास्थ्यकर्मी दिन रात मेहनत करके लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के 2 फोटो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो लूडो खेलते नजर आ रहे हैं। इन फोटो के साथ स्वास्थ्य मंत्री के ऊपर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि ऐसे समय में जब दुनियाभर में एक महामारी से लगातार लोगों की मौत हो रही है, तब देश के स्वास्थ्य मंत्री लूडो कैसे खेल सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2020 10:49 AM IST
110
Fact Check; कोरोना की महामारी से देश परेशान, घर में लूडो खेल रहे हैं PM मोदी के मिनिस्टर
डॉ. हर्षवर्धन की यह फोटो एक साल पुरानी है और इसे अभी की बताकर गलत जानकारी फैलाई जा रही है।
210
ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी बड़े नेता यह गलत खबर शेयर कर रहे हैं।
310
इन फोटो को शेयर करके विपक्ष के नेता और बाकी लोग बेवजह देश के स्वास्थ्य मंत्री पर दबाव बना रहे हैं और उनकी छवि खराब कर रहे हैं।
410
वायरल फोटो के साथ दूसरे कर्मठ लोगों की फोटो भी शेयर की जा रही है और हर्षवर्धन को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
510
इंडरनेट पर सर्च करने में पता चलता है कि ये फोटो 2013 की है और दिल्ली चुनाव के बाद भाजपा नेता की यह फोटो सामने आई थी।
610
यह फोटो भी 2019 की जब चुनाव के बाद सभी नेता आराम कर रहे थे।
710
वायरल फोटो को लगातार शेयर किया जा रहा है और लोग अपनी लापरवाही में कमी लाने की बजाय सरकार को कोस रहे हैं।
810
इस फोटो को लेकर लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है और कई लोगों तक इस वायरल फोटो की हकीकत पहुंच भी चुकी है। इसके बाद भी लोग इस फोटो को शेयर कर रहे हैं।
910
इश गलत फोटो के जरिए कई लोग अपना राजनीतिक हित साधने में लगे हुए हैं और सरकार की छवि धमिल कर रहे हैं।
1010
कांग्रेस के नेता भी ऐसी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और गलत जानकारी के साथ फोटो शेयर कर अपनी पार्टी के नेताओं की छवि सुधारने में लगे हुए हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos