आखिर कहां कि है ये फोटो, जिसे हर कोई बताया रहा अपना शहर, जानें क्या है वायरल तस्वीर का सच

Published : Sep 28, 2021, 06:21 PM IST

फैक्ट चेक डेस्क. कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को भारत बंद बुलाया गया था। भारत बंद बुलाने का नारा देने वाले संगठनों ने इसे सफल बताया। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया में एक ऐसी तस्वीर शेयर हो रही है जिसे देखकर आप कहेंगे भारत बंद सफल नहीं हुआ। दरअसल, सोशल मीडिया में सोमवार को एक तरफ #भारत_बंद_ है हैशटैग टि्वटर पर ट्रेंड हुआ, वहीं दूसरी तरफ  #भारत_खुला_ है का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट शेयर किए। ऐसे में एक तस्वीर वायरल हो रही है। आइए जानते हैं इस वायरल तस्वीर की सच्चाई क्या है।   

PREV
14
आखिर कहां कि है ये फोटो, जिसे हर कोई बताया रहा अपना शहर, जानें क्या है वायरल तस्वीर का सच

क्या है फोटो में
ट्विटर पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें सड़क पर कई वाहन और लोग नजर आ रहे हैं। दावा किया जा है कि कई जगहों में लोगों ने भारत बंद का समर्थन नहीं किया। यह फोटो  गुजरात के सूरत शहर की बताई जा रही है। इसके साथ-साथ ही इस तस्वीर पर कई शहरों के नाम जोड़कर इसे शेयर किया जा रहा है। 
 

24

गूगल में सर्च किया रिजल्ट
जब हमने अपनी पड़ताल में इस तस्वीर के बारे में सर्च  किया तो इसका भारत बंद के साथ कोई संबंध नहीं मिला। 

34

कहां कि है फोटो
यह करीब पांच साल पुरानी पटना की तस्वीर है। खबर पटना में पार्किंग की समस्या को लेकर थी। कई पोर्टल ने इस फोटो का प्रयोग अलग-अलग खबरों के लिए किया है।  

44


क्या है सच्चाई
वायरल हो रही फोटो का भारत बंद से कोई संबंध नहीं है। यह लगभग पांच साल पुरानी पटना की तस्वीर है। हालांकि, ये सच है कि सूरत में  भारत बंद का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला था। वायरल हो रही फोटो पूरी तरह से फेक है।  

Recommended Stories