नौकरी से निकाल गए आसिफ़ खान का जवाब
गो एयर ने जिन आसिफ़ खान का कॉन्ट्रैक्ट वायरल ट्वीट्स की वजह से रद्द किया था उन्होंने अपनी कहानी फ़ेसबुक के ज़रिए बताई। अपनी फ़ेसबुक पोस्ट में उन्होंने बताया कि उन्हें ग़लत तरीके से निशाना बनाया गया है। उन्होंने @MdAsif35534489 ट्विटर हैंडल और हेट ट्वीट्स से किसी भी तरह का सम्बंध होने से इनकार किया। उन्होंने लिखा, “मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, मेसेज में गालियां मिल रही हैं, मेरी मां और बहन को रेप की धमकी दी जा रही है, ये सब पहचानने में ग़लती और मेरे ही नाम के किसी और व्यक्ति द्वारा हिंदू देवताओं को गाली देने के कारण हो रहा है।”