Fact Check: ट्विटर पर सीता मैया को दी गाली तो कंपनी ने धक्के मार बाहर फेंका, फर्जी आसिफ खान की अब खुली पोल

Published : Jun 09, 2020, 04:48 PM ISTUpdated : Jun 09, 2020, 04:52 PM IST

नई दिल्ली. लॉकडाउन के बीच लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं इस बीच बीते कुछ दिनों से एक मामला खासा गर्माया हुआ है। 4 जून को आसिफ़ खान नाम और @MdAsif35534489 ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए। अब इस अकाउंट को डिलीट या डिएक्टिवेट किया जा चुका है, उसने भड़काऊ और नफ़रत फैलाने वाले ट्वीट पोस्ट किए थे। अकाउंट से भगवान राम और सीता मां को लेकर भी भद्दी टिप्पणी की गईं जिससे लोग भड़क गए। इस अकाउंट के बायो में दावा किया गया था कि वह भारतीय एयरलाइन गो एयर में कैबिन क्रू के तौर पर काम करता है। कंपनी ने संज्ञान लेते ही आसिफ खान को नौकरी से निकाल दिया। पर जब असली आसिफ खान ने फेसबुक पर अपनी कहानी लिखी तो फर्जी आसिफ की पूरी पोल खुल गई। फैक्ट चेक हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन शख्स ऐसे भड़काऊ और नफ़रत फैलाने वाले ट्वीट पोस्ट कर रहा था और उससे किसकी नौकरी गई?

PREV
18
Fact Check: ट्विटर पर सीता मैया को दी गाली तो कंपनी ने धक्के मार बाहर फेंका, फर्जी आसिफ खान की अब खुली पोल
28

वायरल पोस्ट क्या थीं? 

 

4 जून को आसिफ़ खान नाम और @MdAsif35534489 ट्विटर हैंडल से हिंदू धर्म को लेकर भड़काऊ ट्वीट किए गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई ट्विटर हैंडल्स ने गो एयर के ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए मांग की कि अगर यह शख्स उस कंपनी में काम करता है तो इसके ख़िलाफ़ एक्शन लिया जाए।

38

क्या दावा किया गया? 

 

हिंदू धर्म के खिलाफ लिखने वाले इस शख्स ने दावा किया कि ये भारतीय एयरलाइन गो एयर में काम करता है। इसके बाद लोग उसको नौकरी से निकलाने की मांग करने लगे। जब गो एयर को पूरे मामले की खबर मिली तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए अपनी कंपनी में मौजूद आसिफ नाम के शख्स को निकाल दिया। और इसकी सूचना अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सभी को दी। 

48

4 जून को दोपहर बाद गो एयर ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट के ज़रिए इस मामले पर जवाब दिया और कहा कि वे जांच कर रहे हैं कि यह शख्स उनका एम्प्लॉयी है या नहीं। उसी दिन रात के 9:43 बजे, पिछले ट्वीट के 7 घण्टे के अंदर गो एयर ने इस मामले पर ट्वीट किया और बताया कि उन्होंने ट्रेनी फर्स्ट ऑफ़िसर आसिफ़ खान का जॉब कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है। इस घटना को कई मीडिया संस्थानों ने रिपोर्ट किया। लेकिन असली आसिफ खान के सामने आने पर लोग हैरान रह गए।

58

नौकरी से निकाल गए आसिफ़ खान का जवाब

 

गो एयर ने जिन आसिफ़ खान का कॉन्ट्रैक्ट वायरल ट्वीट्स की वजह से रद्द किया था उन्होंने अपनी कहानी फ़ेसबुक के ज़रिए बताई। अपनी फ़ेसबुक पोस्ट में उन्होंने बताया कि उन्हें ग़लत तरीके से निशाना बनाया गया है। उन्होंने @MdAsif35534489 ट्विटर हैंडल और हेट ट्वीट्स से किसी भी तरह का सम्बंध होने से इनकार किया। उन्होंने लिखा, “मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, मेसेज में गालियां मिल रही हैं, मेरी मां और बहन को रेप की धमकी दी जा रही है, ये सब पहचानने में ग़लती और मेरे ही नाम के किसी और व्यक्ति द्वारा हिंदू देवताओं को गाली देने के कारण हो रहा है।”

68

खान ने ये भी कहा कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं। “मेरी केवल एक रिक्वेस्ट है कि इस मामले की निष्पक्ष और तेजी से जांच हो क्योंकि इसकी वजह से मैं और मेरा परिवार भारी दबाव में है, ख़ासतौर से मेरे पिता जो इस समय बहुत बीमार हैं। मुझे अपनी न्याय व्यवस्था पर विश्वास है और मेरी कंपनी गो एयर पर भरोसा है कि वह पूरी संवेदनशीलता और तेजी से इस मसले को हल करेगी।” खान ने अपने पर्सनल ट्विटर अकाउंट @FarOutAsif का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया। 

78

फैक चेकिंग 

 

इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कन्फयूजिया गए कि आखिर असली आसिफ कौन है और ये भड़काऊ पोस्ट कौन चेंप रहा था फिर? इसके बाद लोग समझ गए कि गो एयर वाले गलत शख्स को नौकरी से निकाल रहे हैं। भड़काऊ पोस्ट करने वाला कोई और ही है। 

 

फैक्ट चेकिंग में हमने गो एयर एम्प्लॉयी आसिफ़ इक़बाल खान के इंस्टाग्राम अकाउंट का पता लगाया। हमने उनकी तस्वीर का कंपेरिजन भड़काऊ पोस्ट करने वाले शख्स के चेहरे से किया। यह साफ है कि दोनों लोगों के चेहरे आपस में बिल्कुल नहीं मिलते। इसके अलावा गो एयर एम्प्लॉयी ने पिछले पांच साल की हर तस्वीर में दाढ़ी रखी हुई है, जबकि कथित भड़काऊ पोस्ट करने वाला शख्स क्लीन शेव में रहता है।

88

ये निकला नतीजा

 

जांच पड़ताल से पता चलता है कि, भड़काऊ ट्वीट करने वाला हैंडल साफ तौर पर ट्रेंडिंग हैशटैग पर ट्वीट करके पैसे बनाने वाला लगता है। वो ट्विटर पर हैशटैग ट्रेंड करवाकर पैसे कमाता है लोगों को कतर में पायलट की नौकरी दिलवाने का लालच देता है। ट्विटर पर हैशटैग ट्रेंड कराना कई लोगों के लिए फ़ुल टाइम काम है और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए किसी और के नाम से फ़र्ज़ी अकाउंट बनाना आम बात है। बहरहाल गो एयर ने आसिफ़ इक़बाल खान का टर्मिनेशन वापस ले लिया है और आगे की जांच सस्पेंड कर दी है। 
 

Recommended Stories