दुनिया के सबसे ताकतवर नेता किम जोंग ने अंबेडकर को घुटनों के बल बैठ किया नमन, जानें तस्वीर का सच

नई दिल्ली. संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मंगलवार को 129वीं जयंती थी। इसी को लेकर अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग दिख रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि बाबा साहेब की जयंती पर किम जोंग उन ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की है।

तो आइए हम फैक्ट चेकिंग में जानते हैं कि आखिर इस तस्वीर की सच्चाई क्या है ?

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2020 5:18 PM / Updated: Apr 17 2020, 07:51 PM IST
17
दुनिया के सबसे ताकतवर नेता किम जोंग ने अंबेडकर को घुटनों के बल बैठ किया नमन, जानें तस्वीर का सच

वायरल तस्वीर में क्या है ? 

वायरल तस्वीर को देखने में ऐसा लग रहा है कि किम जोंग उन बाबा साहेब की प्रतिमा के आगे घुटने पर बैठकर उन्हें नमन कर रहे हैं। 
 

27

साथ ही तस्वीर के साथ एक मैसेज है "तानाशाह किम जोंग ने आज उत्तर कोरिया में बाबा साहेब का जन्मदिन मना कर उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की। जिस कम जोंग के आगे पूरी दुनिया झुकती है वह तानाशाह भी आज बाबा साहेब के चरणों में झुककर सलाम करता है।" 
 

37

इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर 800 से भी ज्यादा लोग शेयर किया है।

47

तस्वीर की सच्चाई क्या है ?

जब हमने तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें 'Inter-Religious Federation for World Peace' नाम की एक वेबसाइट पर असली तस्वीर दिखी। 

57

तस्वीर को पिछले साल फरवरी में पोस्ट किया गया था। वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक तस्वीर जापान के एक साधु Terasawa Junsei हैं, जिन्हें किम जोंग उन नमन कर रहे हैं। 

67

ये निकला नतीजा

दरअसल जिस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है वह फर्जी है। 
 

77

तस्वीर को फोटोशॉप की मदद से असली तस्वीर को फ्लिप कर उसमें बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को जोड़ दिया गया है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos