क्या जो बाइडेन ने पीएम मोदी को गले मिलने से रोका...जानें क्या है तस्वीर के साथ वायरल मैसेज का सच?

नई दिल्ली. पीएम मोदी तीन दिनों के अमेरिका दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। लेकिन इस बीच तस्वीर के साथ कुछ दावे भी किए जा रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जो बाइडेन ने मोदी को गले लगाने से रोक दिया। एक यूजर ने लिखा है, ओ माई गॉड। बाइडेन ने गले लगने से रोका। तस्वीर जो बाइडेन और पीएम मोदी की मुलाकात की ही है। लेकिन सवाल ये है कि क्या इससे साथ किया जा रहा दावा सही है। जानें क्या है वायरल तस्वीर का सच?

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2021 8:57 PM IST / Updated: Sep 26 2021, 11:42 AM IST

15
क्या जो बाइडेन ने पीएम मोदी को गले मिलने से रोका...जानें क्या है तस्वीर के साथ वायरल मैसेज का सच?

वायरल तस्वीर में क्या दिख रहा है?
वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि पीएम मोदी और जो बाइडेन मास्क लगाए हुए एक दूसरे के सामने खड़े हैं। जो बाइडेन ने पीएम मोदी के हाथ पर अपना हाथ रखा है। वहीं पीएम मोदी ने भी जो बाइडेन का हाथ पकड़ा है। दोनों नेताओं के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान है। इसी तस्वीर के साथ यूजर्स ने लिखा है कि जो बाइडेन ने पीएम मोदी को गले लगने से रोक दिया।
 

25

वायरल तस्वीर का सच क्या है?
वायरल तस्वीर का सच पता लगाने के लिए इस मुलाकात का वीडियो देखा गया। वीडियो की स्टडी करने पर पता चला कि दोनों नेताओं की मुलाकात व्हाइट हाउस में हुई थी।
 

35

व्हाइट हाउस में मुलाकात से ठीक पहले जैसे ही पीएम मोदी और जो बाइडेन एक दूसरे के आमने सामने आए। तब पीएम मोदी को देखते ही जो बाइडेन ने दोनों हाथ बढ़ाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। फिर दोनों ने हाथ मिलाकर हंसते हुए एक दूसरे का अभिनंदन किया। जो बाइडेन ने पीएम मोदी के दोनों कंधों पर हाथ रखकर मुलाकात की। पीएम मोदी ने भी जो बाइडेन के कंधे पर दो बार थपकी देकर उनका स्वागत किया।

45

बाइडेन ने कुर्सी पर बैठने का इशारा किया
जो बाइडेन ने पीएम मोदी को कुर्सी पर बैठने का इशारा किया। पास में ही सफेद कलर की कुर्सी रखी हुई थी। फिर दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई। कई मौकों पर दोनों नेताओं ने ठहाके भी लगाए।
 

55
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos