विमान से खुद छाता लेकर उतरना-UN में पाकिस्तान को लताड़ना, PM Modi की US visit की 10 Photos
- FB
- TW
- Linkdin
जब पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे तो वे खुद छाता लेकर प्लेन से बाहर आए। अमेरिका पहुंचने से पहले पीएम ने विमान के अंदर की एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह कुछ जरूरी फाइलों को पढ़ रहे थे। खुद की तस्वीर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा था, लंबी उड़ान का मतलब पेपर्स और कुछ फाइल वर्क के माध्यम से जाने का अवसर।
पीएम मोदी गुरुवार की सुबह 3.30 बजे (भारतीय समय) वॉशिंगटन पहुंचे। वहां एयरपोर्ट पर अमेरिकी अधिकारियों और भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने उनकी अगवानी की।
पहले दिन उन्होंने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने औपचारिक मुलाकात से पहले एक संयुक्त बयान जारी किया।
पीएम मोदी और कमला हैरिस ने दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का जिक्र किया। इस दौरान कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जो बताती हैं कि पीएम मोदी और कमला हैरिस के बीच कैसे बॉन्डिंग है।
पीएम मोदी ने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात के दौरान जो बाइडेन ने अपने मुंबई विजिट का जिक्र किया।
जो बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा कि जब वे मुंबई आए थे तब वे अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे। उन्होंने कहा कि मुंबई में उनके रिश्तेदार हैं। बाइडेन ने बताया कि उन्हें मुंबई के व्यक्ति का खत मिला था, जिसका उपनाम भी बाइडेन था।
पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात को पूरी दुनिया ने देखा। पूरी दुनिया ने देखा कि मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं की बॉडी लैग्वेज कैसी थी। पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी और जो बाइडेन ने एक दूसरे को गले लगाया।
दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात के बाद वे जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐतिहासिक क्वाड समिट में शामिल हुए।
दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने आखिरी बार 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था।
पीएम मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे से लौटते वक्त अपने साथ 157 कलाकृतियां वापस लाए। ये वे कलाकृतियां हैं जो भारत से चोरी हुईं।
ये भी पढ़ें.
क्या जो बाइडेन ने पीएम मोदी को गले मिलने से रोका...जानें क्या है तस्वीर के साथ वायरल मैसेज का सच?
विमान से खुद छाता लेकर उतरना-UN में पाकिस्तान को लताड़ना, PM Modi की US visit की 10 Photos
पीएम मोदी ने दुनिया को किस बात पर दी सबसे बड़ी सीख, कहा- मत भूलिए, ये आपकी ड्यूटी है, उसे पूरा करिए
PM Modi ने UNGA में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, जानें दुनिया को किन बातों पर दी सीख