- Home
- Viral
- पीएम मोदी ने दुनिया को किस बात पर दी सबसे बड़ी सीख, कहा- मत भूलिए, ये आपकी ड्यूटी है, उसे पूरा करिए
पीएम मोदी ने दुनिया को किस बात पर दी सबसे बड़ी सीख, कहा- मत भूलिए, ये आपकी ड्यूटी है, उसे पूरा करिए
न्यूयॉर्क. पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में UNGA को संबोधित किया। UNGA की 76वीं मीटिंग में पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में अफगानिस्तान का जिक्र किया। उन्होंने साफ शब्दों में बता दिया कि उनका इस मुद्दे पर क्या स्टैंड है। उन्होंने कहा कि हमें सतर्क रहना होगा कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल कोई देश अपने हितों के लिए न कर सके। उन्होंने बिना नाम लिए पाकिस्तान को लताड़ा और कहा, प्रतिगामी सोच के साथ, जो देश आतंकवाद का राजनीतिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें ये समझना होगा कि आतंकवाद, उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है। अफगानिस्तान पर पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा...?
- FB
- TW
- Linkdin
मोदी का अफगानिस्तान पर स्टैंड
1- पीएम मोदी ने UNGA में अपना स्टैंड क्लियर कर दिया। उन्होंने कहा, यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकवादी गतिविधियों के लिए न हो।
2- हमें यह भी सुनिश्चित करने की जरूरत है कि कोई भी देश अफगानिस्तान की नाजुक स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश न करे। अपने स्वार्थ के लिए इसका इस्तेमाल न करे।
3- इस समय अफगानिस्तान के लोगों, महिलाओं और बच्चों, अल्पसंख्यकों को मदद की जरूरत है। हमें उन्हें सहायता देकर अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए।
बिना नाम लिए चीन को संदेश
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए चीन को भी संदेश दे दिया। उन्होंने कहा, "हमारे समुद्र अंतरराष्ट्रीय व्यापार की लाइफलाइन भी हैं। इन्हें हमें एक्सपैंशन और एक्सक्लूजन की दौड़ से बचाकर रखना होगा।"
दुनिया के लिए भारत क्या है?
पीएम मोदी ने दुनिया में भारत की वैल्यू को भी पुरजोर तरीके से रखा। उन्होंने कहा, "विकास सर्व-समावेशी, सार्वभौमिक और सभी का पोषण करने वाला होना चाहिए। जब भारत में सुधार होता है तो दुनिया बदल जाती है।"
कोरोना में हुई मौतों का जिक्र किया
PM Modi ने UNGA में कोविड-19 महामारी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, पिछले 1.5 सालों में पूरी दुनिया 100 सालों में सबसे खराब महामारी का सामना कर रही है। मैं उन सभी को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने इस घातक महामारी में अपनी जान गंवाई है। मैं उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
ये भी पढ़ें.
क्या जो बाइडेन ने पीएम मोदी को गले मिलने से रोका...जानें क्या है तस्वीर के साथ वायरल मैसेज का सच?
विमान से खुद छाता लेकर उतरना-UN में पाकिस्तान को लताड़ना, PM Modi की US visit की 10 Photos
अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी की बड़ी कामयाबी, अपने साथ भारत वापस ला रहे हैं 157 ऐतिहासिक कलाकृतियां
PM Modi ने UNGA में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, जानें दुनिया को किन बातों पर दी सीख