फैक्ट चेक
सच का पता लगाने के लिए वायरल तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से ढूंढा तो पाया कि ये तस्वीरें मई 2019 से ही वायरल हैं। हमें आर्टिस्ट लुई बापटिस्टा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यह तस्वीरें मिलीं। आर्टिस्ट ने यह कैरेक्टर वियर्डो हैलेना लोगों को ब्यूटी इंडस्ट्री के साइड इफेक्ट्स दिखाने के लिए बनाया था। लुई की पोस्ट के अनुसार, तस्वीरों में नजर आ रही मॉडल केसी लॉएड हैं।
यह इंस्टाग्राम पोस्ट 21 मई 2019 को पोस्ट की गई थी और तब से ही यह तस्वीरें अलग-अलग दावों के साथ वायरल हो रही हैं।
मेकअप आर्टिस्ट लुई बापटिस्टा ने इस कैरेक्टर को बनाने के लिए कैसे मेकअप किया इसका एक वीडियो भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया हुआ है।
लुई बापटिस्टा ने खुद एक फैक्ट चेक साइट से वायरल पोस्ट के बारे में बात की और पोस्ट के दावों के बारे में अपना पक्ष रखा उन्होंने बताया: वायरल पोस्ट गलत दावों के साथ शेयर की जा रही है। यह एक आर्टवर्क है और यह मेकअप मैंने ही किया था।