68 साल की महिला ने बार्बी डॉल बनने करवाईं 17 सर्जरी और हो गई चुड़ैल जैसी हालत? क्या है इन वायरल तस्वीरों का सच

Published : Jul 30, 2020, 01:01 PM IST

फैक्ट चेक डेस्क.  Woman got 17 surgeries look like barbie doll fact check: सोशल मीडिया पर एक महिला की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि इस महिला ने बार्बी डॉल की तरह दिखने के लिए 17 सर्जरी करवाई हैं। पोस्ट में महिला की उम्र 68 साल बताई जा रही है जिसने बार्बी डॉल की तरह दिखने के लिए सर्जरी करवाई है। वायरल हो रहीं तस्वीरें भयानक हैं। लोग इन फोटोज को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं।   फैक्ट के में आइए जानते हैं कि सच क्या है?

PREV
14
68 साल की महिला ने बार्बी डॉल बनने करवाईं 17 सर्जरी और हो गई चुड़ैल जैसी हालत? क्या है इन वायरल तस्वीरों का सच

दरअसल प्लास्टिक सर्जरी को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें और तस्वीरें वायरल होना बेहद आम बात है। विदेश में बहुत से लोग खूबसूरत और डिफरेंट दिखने के लिए सर्जरी पर लाखों-करोड़ों पैसा बहाते हैं। ऐसे ही दावे के साथ इस महिला की फोटोज फेसबुक ट्विटर सभी जगह तैर रही हैं।  

24

वायरल पोस्ट क्या है?

फेसबुक पर वायरल पोस्ट अंग्रेजी में लिखा गया है, जिसका हिंदी अनुवाद है: फ्लोरिडा में रहने वाली 68 साल की इस महिला ने बार्बी डॉल की तरह दिखने के लिए 6 साल में 17 ऑपरेशन करवाए, फिर उसका यह हाल हो गया।

34

फैक्ट चेक

सच का पता लगाने के लिए वायरल तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से ढूंढा तो पाया कि ये तस्वीरें मई 2019 से ही वायरल हैं। हमें आर्टिस्ट लुई बापटिस्टा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यह तस्वीरें मिलीं। आर्टिस्ट ने यह कैरेक्टर वियर्डो हैलेना लोगों को ब्यूटी इंडस्ट्री के साइड इफेक्ट्स दिखाने के लिए बनाया था। लुई की पोस्ट के अनुसार, तस्वीरों में नजर आ रही मॉडल केसी लॉएड हैं।

यह इंस्टाग्राम पोस्ट 21 मई 2019 को पोस्ट की गई थी और तब से ही यह तस्वीरें अलग-अलग दावों के साथ वायरल हो रही हैं।

मेकअप आर्टिस्ट लुई बापटिस्टा ने इस कैरेक्टर को बनाने के लिए कैसे मेकअप किया इसका एक वीडियो भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया हुआ है।

लुई बापटिस्टा ने खुद एक फैक्ट चेक साइट से वायरल पोस्ट के बारे में बात की और पोस्ट के दावों के बारे में अपना पक्ष रखा उन्होंने बताया: वायरल पोस्ट गलत दावों के साथ शेयर की जा रही है। यह एक आर्टवर्क है और यह मेकअप मैंने ही किया था।

44

ये निकला नतीजा

बार्बी डॉल की तरह दिखने के लिए इस महिला ने 17 सर्जरी करवाईं, वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा यह दावा फर्जी है। यह एक मेकअप आर्टिस्ट का आर्टवर्क है। उसने महिला एक्टर के साथ सेल्फी भी पोस्ट की हैं जो मेकअप को दर्शाती हैं न कि ओपरेशन औऱ सर्जरी को।

Recommended Stories