तब किरेन रिजिजू ने जवाब दिया था, रक्षा मंत्रालय ने सूचित किया है कि शहीद शब्द का इस्तेमाल भारतीय सशस्त्र बलों में किसी भी दुर्घटना के संदर्भ में नहीं किया जाता है। इसी तरह सीएपीएफ और असम राइफल्स (एआर) के कर्मियों के संदर्भ में इस तरह के शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, जो कार्रवाई में या किसी भी ऑपरेशन में मारे जाते हैं।