नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं, जो झूठ फैलाते हैं। कई बार संस्थाओं या फिर व्यक्ति को बदनाम करने के लिए ऐसी साजिश की जाती है। ये बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि आजकल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति भीड़ को संबोधित करते हुए कह रहा है कि रिलायंस और पतंजलि का बहिष्कार करें। संबोधित करने वाले व्यक्ति को हिमालय कंपनी का मालिक बताया जा रहा है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानें इस वायरल वीडियो का सच क्या है...?