देश में कोरोना महामारी के बीच सोशल मीडिया पर कई फेक पोस्ट और फोटोज वायरल हो रही हैं। इन्हीं में से एक है हरिद्वार में महाकुंभ मेले को लेकर की गई पोस्ट। हरिद्वार में 1 अप्रैल 2021 को कोरोना गाइडलाइंस के साथ महाकुंभ की शुरुआत हुई। ऐसे में एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ में नियमों को ताक पर रखकर लोगों की भयंकर भीड़ लगी हुई है। हालांकि यह दावा झूठा है।