Fact check : शराब पीने से कोरोना वायरस से बच सकते हैं...इस दावे के साथ वायरल तस्वीर का सच क्या है?

नई दिल्ली. दुनिया के 70 देश कोरोना वायरस से प्रभावित हैं। भारत में भी 26 लोग इससे प्रभावित हैं। 26 में से 16 इटली के पर्यटक हैं। वायरस से बचने के लिए सरकार गाइड लाइन जारी कर चुकी है। इस बीच एक अखबार की क्लिप वायरल हो रही है। खबर की हेडलाइन है, अब कैसा रोना। एक पैग में पैक होगा कोरोना। अल्कोहल से है जानलेवा वायरस को एलर्जी। अखबार की क्लिप वायरल हो रही है। लोग दावा कर रहे हैं कि अल्कोहल पीने से कोरोना वायरस का प्रभाव खत्म हो जाएगा। ऐसे में हम इस वायरल खबर का सच बताते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2020 5:48 AM IST / Updated: Mar 24 2020, 04:42 PM IST
15
Fact check : शराब पीने से कोरोना वायरस से बच सकते हैं...इस दावे के साथ वायरल तस्वीर का सच क्या है?
सबसे पहले देखिए, जिस वायरस से पूरी दुनिया डरी हुई है, उसका भारत में क्या असर है?
25
कहां की है अखबार की कटिंग?- अखबार की कटिंग शिवसेना के मुखपत्र सामना की है। आर्टिकल में एक शोध के हवाले से लिखा गया है कि कोरोना को अल्कोहल से एलर्जी है। अल्कोहल के संपर्क में आने पर कोरोना वायरस नष्ट हो जाता है। 14 फरवरी 2020 को इस आर्टिकल को पब्लिश किया गया था। खबर में डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है।
35
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में क्या है? - जब डब्ल्यूएचओ कि रिपोर्ट देखी गई तो वहां कुछ और ही मिला। WHO ने अपने गाइडलाइंस में अल्कोहल का जिक्र तो किया है लेकिन कहीं पर यह नहीं लिखा कि शराब पीने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्कोहल युक्त हैंडवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे वायरस खत्म हो जाते हैं।
45
डॉक्टर्स क्या कहते हैं? - एबीपी न्यूज की एक खबर के मुताबिक, डॉक्टर्स का कहना है कि शराब पीने वालों को कोरोना वायरस से बचने के लिए और ज्यादा सावधानी की जरूरत है। डॉक्टर एम वली के मुताबिक, शराब पीने वालों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, इसलिए उनका शरीर किसी भी तरह से वायरस से लड़ने में कमजोर हो जाता है। ऐसे में शराब पीने से बचना चाहिए।
55
वायरल खबर का सच- वायरल अखबार की कटिंग में किया गया दावा गलत है। शराब पीने से कोरोना वायरस से नहीं बचा जा सकता है, बल्कि इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता और भी कम हो जाती है। हां, डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस के मुताबिक, अल्कोहल युक्त हैंडवॉश यूज करने से कोरोना वायरस का खतरा कम होगा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos