फैक्ट चेक डेस्क. पूरे देश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली में तापमान 1 डिग्री तक पहुंच गया है। किसान आंदोलन भी चल रहे हैं। इस बीच पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की खबरें सामने आई हैं। पर क्या आपने कभी यूपी के मैदानी इलाकों में बर्फबारी की बात सुनी है? दरअसल सोशल मीडिया पर बर्फबारी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के मेरठ की है, जहां भारी बर्फबारी की वजह से सड़कें बर्फ से पट गईं।