लखनऊ-मेरठ में हुई बर्फबारी के दावे संग वायरल हुई ये फोटो, FACT CHECK में जानें पूरी सच्चाई

फैक्ट चेक डेस्क. पूरे देश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली में तापमान 1 डिग्री तक पहुंच गया है। किसान आंदोलन भी चल रहे हैं। इस बीच पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की खबरें सामने आई हैं। पर क्या आपने कभी यूपी के मैदानी इलाकों में बर्फबारी की बात सुनी है? दरअसल सोशल मीडिया पर बर्फबारी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के मेरठ की है, जहां भारी बर्फबारी की वजह से सड़कें बर्फ से पट गईं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2020 1:39 PM / Updated: Dec 29 2020, 01:41 PM IST
17
लखनऊ-मेरठ में हुई बर्फबारी के दावे संग वायरल हुई ये फोटो, FACT CHECK में जानें पूरी सच्चाई

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? क्या वाकई मेरठ में बर्फबारी हुई है? कुछ लोग लखनऊ में भी बर्फ गिरने की बात कह रहे हैं। 

27

वायरल पोस्ट क्या है?

 

फेसबुक यूजर ‘Raja Siddiqui’ ने वायरल हो रही तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”ये कोई जम्मू कश्मीर नही बल्कि आज सुबह मेरठ की सब्ज़ी मंडी का नज़ारा है।”

37

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। ट्विटर यूजर ‘Tamsal Ateeq’ ने तस्वीर को शेयर करते हुए इसे लखनऊ का बताया है।

47

फैक्ट चेक 

 

न्यूज सर्च में हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें मेरठ में बर्फबारी का जिक्र हो। हालांकि, ‘दैनिक जागरण’ की वेबसाइट पर 18 दिसंबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट में मेरठ में ठंड की वजह से पिछले 40 वर्षों का रिकॉर्ड टूटने की खबर जरूर मिली।

57

खबर के मुताबिक, ‘पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा के बीच जारी शीतलहर के चलते मेरठ में आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। गुरुवार को ठंड ने पिछले 40 वर्षो का रिकार्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री रहा।’

 

मेरठ के स्थानीय लोगों ने इस तस्वीर को देख दावे का खंडन करते हुए कहा कि मेरठ में ऐसी बर्फबारी नहीं होती। यानी वायरल हो रही तस्वीर उत्तर प्रदेश के मेरठ की नहीं है। 

67

वायरल तस्वीर को सोशल मीडिया पर ही कई यूजर्स ने पाकिस्तान का बताया है। तस्वीर को गौर से देखने पर हमें उसमें नजर आ रहे ट्रकों पर कुछ लिखा नजर आया है। हमने इस तस्वीर को विश्वास न्यूज में उर्दू भाषा में फैक्ट चेक करने वाली सहयोगी फैक्ट चेकर को दिखाया।उन्होंने बताया -‘ट्रकों पर जो भाषा लिखी हुई नजर आ रही है, वह उर्दू नहीं, बल्कि अरबी है।’ दूसरा, इन ट्रकों की बनावट भी भारत में नजर आने वाले ट्रकों से मेल नहीं खाती है। तस्वीर में नजर आ रहे ट्रकों की बनावट पाकिस्तान के ट्रकों से मिलती-जुलती हैं।

 

हमें ऐसी कई न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें पाकिस्तान के कघन घाटी में भारी बर्फबारी का जिक्र था। 

77

ये निकला नतीजा 

 

'वायरल हो रही तस्वीर के लोकेशन की पुष्टि नहीं की जा सकी लेकिन ये मेरठ की नहीं है। ऐसे में यूपी के मेरठ में बर्फबारी के दावे के साथ वायरल हो रही पोस्ट फर्जी है। किसी अन्य जगह की तस्वीर को मेरठ में हुई बर्फबारी की बताकर उसे गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।  (Demo Pic) 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos