नई दिल्ली. भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इस समय देश में कोरोना के मामले 76 हजार से ऊपर चले गए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग सोशल डिस्टन्सिंग को लेकर एक नोटिस शेयर कर रहे हैं। कोविड-19 से बचाव हेतु एक एडवाइजरी प्रतिबंधक उपायों जैसे सफ़र ना करना, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना की लिस्ट इंडीयन काउन्सिल ऑफ मेडिकल रीसर्च (आई.सी.एम.आर) और दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल से के नाम से वायरल हो रही है। आई.सी.एम.आर कोविड-19 के लिए हो रही रीसर्च का भारत में सर्वोच्च स्थान है और सर गंगा राम हॉस्पिटल, दिल्ली में कोविड-19 के इलाज के लिए काम कर रहा है।
लोग ये नोटिस पढ़कर डर गए और इसे व्हाट्सएप पर शेयर कर रहे हैं। इस वायरल नोटिस कई तरह की सावधानियां रखने को लोगों को सलाह दी गई है साथ ही बेल्ट और हाथघड़ी से भी कोरोना फैलने का दावा किया गया है।
क्या वाकई आई.सी.एम.आर और गंगा राम हॉस्पिटल ने ये नोटिस जारी किए हैं। फैक्ट चेकिंग में हमने इन दोनों नोटिस की सच्चाई जानने की कोशिश की है-