सर गंगा राम हॉस्पिटल के मीडिया रिलेशंस ऑफ़िसर अजोय सहगल ने भी बताया कि हॉस्पिटल ने ऐसे कोई दावे नहीं किए हैं, यह मैसेज फ़र्ज़ी है। पहले भी ऐसा एक मेसेज कुछ डॉक्टर्स के नाम के साथ वायरल हुआ था जिस पर लोगों ने भरोसा कर लिया था बाद में हमने उसके गलत होने की पुष्टि की। इस मैसेज में काफ़ी स्पेलिंग एवं व्याकरण की ग़लतियां भी हैं जिससे मालूम पड़ता है कि ये फेक है।
इस मैसेज में बकवास दावे भी हैं जो किसी भी तरह सच नहीं हैं, जैसे- शाकाहारी खाना खाने का, घड़ी एवं बेल्ट ना पहनने का और रुमाल का उपयोग ना करने के दावें विज्ञान पर आधारित नहीं है।