फैक्ट चेक
फैक्ट चेकिंग में हमने पाया कि यह दावा भ्रामक है। ये वीडियो कम से कम एक साल पुराना है और कारगिल के पास स्थित ‘शिंगो नदी घाटी’ का है।
इस साल कोरोना महामारी के चलते कोई भी आयोजन बेहद सावधानी के साथ हो रहा है, लेकिन इस वायरल वीडियो में सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर, कोई भी जवान मास्क तक लगाए नहीं दिख रहा है।
दूसरी बात, गलवान घाटी के मौजूदा हालात तनावपूर्ण हैं, इसलिए ये वीडियो हाल-फिलहाल का होने में संदेह है। हमने पाया कि वीडियो में एक बैनर नजर आ रहा है, जिस पर ‘शिंगो रिवर वैली’ लिखा हुआ है।