क्या है सच
जांच-पड़ताल में हमने पाया कि, वायरल वीडियो कोलकाता का नहीं, बल्कि बांग्लादेश के ढाका का है। ये वीडियो 2017 का है, जब म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के विरोध में बांग्लादेश में रैली निकाली गई थी। ये रैली 'इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश' नाम की राजनीतिक पार्टी ने आयोजित की थी।
कुछ कीवर्ड्स सर्च की मदद से हमें 13 सितंबर, 2017 को 'The Financial Express' और बांग्लादेशी न्यूज पोर्टल 'बांग्ला न्यूज 24' पर छपे लेख मिले।