भारतीय रेलवे ने 30 सितंबर तक ठप्प की सभी रेग्युलर ट्रेनें? वायरल हुए इस खबर में नहीं है कोई सच्चाई

Published : Aug 12, 2020, 06:14 PM IST

फैक्ट चेक डेस्क. Railways cancel all regular trains till 30 sep fact check: कोरोना महामारी के समय सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे से जुड़ा एक दावा शेयर किया जा रहा है। मुख्य रूप से ट्विटर पर अलग-अलग यूजर यह क्लेम कर रहे हैं कि कोरोना महामारी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 30 सितंबर तक सभी पैसेंजर, एक्सप्रेस और दूसरी ट्रेनों को बंद कर दिया है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि क्या वाकई भारतीय रेलवे ने  ऐसा कोई नया नोटिफिकेशन जारी किया है? 

PREV
16
भारतीय रेलवे ने 30 सितंबर तक ठप्प की सभी रेग्युलर ट्रेनें? वायरल हुए इस खबर में नहीं है कोई सच्चाई

रेलवे से यात्रा करने वाले लोग इस खबर से पैनिक हो सकते हैं। इसलिए इस वायरल दावे की पड़ताल करना जरूरी है। 

26

क्या हो रहा है वायरल?

 

सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर कई यूजर ट्वीट कर रहे हैं कि भारतीय रेलवे ने 30 सितंबर तक सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है। ट्विटर यूजर ‘द रिपोर्ट्स टुडे’ ने 10 अगस्त को ट्वीट किया है, ‘#कोरोना महामारी के चलते 30 सितंबर तक सभी पैसेंजर/एक्सप्रेस/अन्य ट्रेन बन्द। 

36

फैक्ट चेक

 

ट्विटर पर वायरल हो रहे इस दावे को लेकर अपनी पड़ताल शुरू की। सबसे पहले जरूरी कीवर्ड्स (30 सितंबर, भारतीय रेल) से गूगल पर सर्च किया गया। हमें प्रामाणिक मीडिया संस्थानों की कुछ रिपोर्ट मिलीं। ऐसी ही एक रिपोर्ट दैनिक जागरण की भी मिली। इस खबर में साफ लिखा है कि 30 सितंबर तक ट्रेनें रद करने की खबर को रेलवे ने फर्जी बताया है।

46

हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया तो हमें भारतीय रेल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में भारतीय रेलवे ने साफ लिखा है- कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि रेलवे ने सभी रेग्युलर ट्रेनों को 30 सितंबर तक के लिए रद कर दिया है। ये दावा सही नहीं है। रेलवे मंत्रालय की तरफ से कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया गया है। स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलती रहेंगी।
 

56

आपको बता दें कि रेल मंत्रालय ने भी 11 अगस्त को बयान देकर कहा है कि सारी स्पेशल ट्रेनें पहले की तरह चलती रहेंगी। रेलवे ने साफ किया है कि इनके अतिरिक्त नियमित पैसेंजर ट्रेनें और सबअर्बन ट्रेनें पहले की तरह सस्पेंड रहेंगी। जरूरत के मुताबिक स्पेशल ट्रेनों को बढ़ाया भी जा सकता है।
 

66

ये निकला नतीजा 

 

इस तरह ये सच साबित होता है कि, 30 सितंबर तक सभी ट्रेनें रद करने का दावा फर्जी और भ्रामक है। भारतीय रेलवे ने भी ट्वीट कर इस दावे का खंडन किया है।

Recommended Stories