फैक्ट चेक
जांच-पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। वीडियो में दिख रही लड़की पुतिन की बेटी नहीं, बल्कि रूस में कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए चुनी गई एक वॉलनटियर है।
वीडियो को इन-विड टूल की मदद से रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो और इससे जुड़ी तस्वीरें कई रशियन वेबसाइट्स पर मिलीं। रशियन फोटो बैंक ‘Visualrian.ru ’ पर हमें इस लड़की की कुछ और तस्वीरें मिलीं। ‘Visualrian’ के मुताबिक, इस लड़की का नाम नतालिया है, जो 13 जुलाई को मॉस्को के बरडेंको मिलिट्री हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन ट्रायल में एक वॉलनटियर के तौर पर शामिल हुई थी।