फैक्ट चेक
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस दावे को लेकर अपनी पड़ताल शुरू की। सबसे पहले जरूरी कीवर्ड्स (30 सितंबर, भारतीय रेल) से गूगल पर सर्च किया गया। हमें प्रामाणिक मीडिया संस्थानों की कुछ रिपोर्ट मिलीं। ऐसी ही एक रिपोर्ट दैनिक जागरण की भी मिली। इस खबर में साफ लिखा है कि 30 सितंबर तक ट्रेनें रद करने की खबर को रेलवे ने फर्जी बताया है।