फेक चेक डेस्क. एक तरफ देश में कोरोना महामारी पैर पसार रही है। दूसरी ओर पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं जिसके चलते सोशल मीडिया पर पार्टियों को लेकर कई तरह के दावे वायरल हैं। इस बीच 29 मार्च को होली का त्यौहार भी मनाया गया। इसी के बाद से सोशल मीडिया पर कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी और राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल होने लगी है, जिसमें वे कुछ लोगों के साथ रंगों से होली मनाते हुए नजर आ रही हैं। दोनों के चेहरों पर गुलाल लगा देखा जा सकता है। इस तस्वीर के साथ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तस्वीर इस साल 29 मार्च की है जब गांधी परिवार ने होली खेली थी। इसके साथ लोग तंज करते हुए ये भी कह रहे हैं कि मोदी के प्रभाव और हिन्दुओं की एकता की वजह से 'सेक्युलर' गांधी परिवार ने पहली बार हिन्दुओं का होली त्योहार मनाया। फेक चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?