फेक चेक
वायरल दावे और तस्वीर की सच्चाई जानने हमने गूगल किया तो माजरा कुछ और ही निकला। तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे भ्रामक हैं। ये तस्वीर इस साल की नहीं बल्कि 2016 की है जब सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने दिल्ली में होली मनाई थी। साथ ही, ये दावा भी गलत है कि गांधी परिवार ने इस साल पहली बार होली मनाई। मोदी सरकार से पहले भी सोनिया गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली मना चुकी हैं, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर मौजूद हैं।