शैनन ग्रुप के अनुसार, आयरलैंड में कोरोनावायरस के चलते लोगों के लिए यह साल मुश्किल रहा है, लिहाजा अब हम चाहते हैं कि सांता को इस अंदाज में वेलकम किया जाए। शैनन एयरपोर्ट कम्युनिकेशंस हैड नंदी ओ सुलिवन ने भी पुष्टि की कि वायरल तस्वीर दुबई एयरपोर्ट की नहीं, बल्कि शैनन एयरपोर्ट के लिए क्रिसमस कैम्पेन के तहत किया गया आर्टिस्टिक विजुअलाइजेशन है।