Corona Fact Check. 134 रोगी का इलाज कर खुद बीमार हुए इटली के डॉ कपल, फर्जी कहानी वायरल
नई दिल्ली. कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। पूरा देश बंद है। इटली में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया है। इटली में एक दिन में 700 से ज्यादा मौते दर्ज हुईं। यहां कोरोना के रोगी धड़ाधड़ा दम तोड़ते रहे। इस बीच सोशल मीडिया पर इटली के एक डॉक्टर कपल की फोटो वायरल हो रही है। फेसबुक, ट्विटर यूजर्स का दावा है कि मरीजों का इलाज करते-करते खुद संक्रमित हुए ये दंपति आखिरी बार एक-दूसरे को निहारते नजर आए। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि इस तस्वीर की सच्चाई क्या है?
Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2020 6:39 AM IST / Updated: Mar 25 2020, 02:04 PM IST
कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने एक कपल की तस्वीर पोस्ट की है> दोनों ने एक दूसरे को पकड़ा हुआ है> दोनों ने मेडिकल मास्क्स पहने हुए हैं। हालांकि, मास्क्स ने उनके मुंह को नहीं ढंका है और तस्वीर को देखने से लगता है कि दोनों एक दूसरे को किस करने जा रहे हैं।
वायरल पोस्ट क्या है? फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे मैसेज में लिखा है – “इटली के यह दोनों पति पत्नी डॉक्टर हैं और दोनों ने दिन रात लग कर 134 मरोजो को बचाया! लेकिन खुद 8 वे दिन कोरोना वायरस से बीमार हो गए और अलग अलग कमरे में शिफ्ट कर दिए गए! जब दोनों मियां बीवी डाक्टर को लगा कि हम बच नहीं पाएंगे! दोनों हॉस्पिटल के लांज में खड़े होकर एक-दूसरे को आखिरी बार मुहब्बत भरी नज़रों से देखते नजर आएं।”
क्या दावा किया जा रहा? कई ट्विटर यूज़र्स ने भी इस वायरल हो रही तस्वीर को इसी दावे के साथ ट्वीट किया। लोग इटली के डॉक्टर कपल बताकर इनकी फोटो लगातर शेयर कर रहे हैं। दोनों की कहानी को अधिकरतर लोगों ने फेसबुक और व्हाट्सएप स्टोरी पर भी लगाया है। लोगों का दावा है कि ये दंपत्ति खुद संक्रित होने के बाद काफी दुखी नजर आए।
दावे की सच्चाई क्या है? वायरल हो रही इस तस्वीर को हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। ये सर्च हमने TinEye पर किया और हमें मालूम पड़ा कि ये तस्वीर असोसिएटेड प्रेस के लिए इस तस्वीर को एमिलियो मोरेनाती ने 12 मार्च 2020 को खींचा था। कैप्शन में लिखा हुआ है, “इस तस्वीर में एक पुरुष और एक महिला बार्सिलोना एयरपोर्ट पर 12 मार्च 2020 को किस करते हुए।” ये तस्वीर कई मीडिया आउटलेट्स ने इस्तेमाल की थी। इसमें शिकागो ट्रिब्यून, बॉस्टन ग्लोब और फ़ॉक्स ट्रिब्यून इसमें प्रमुख नाम हैं।
नतीजा इससे ये साबित होता है कि कपल की फोटो इटली के किसी भी डॉक्टर दंपत्ति की नहीं है, ये एक मनगढ़ंत कहानी बनाकर फोटो वायरल की जा रही है। इस तरह से सोशल मीडिया पर जिस दावे के साथ ये तस्वीर चल रही है, वो ग़लत है और बेबुनियाद है।