Corona Fact Check. कोरोना आपदा को देख राहुल गांधी ने दान किए 5 करोड़, सच भी जान लीजिए
नई दिल्ली. कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है। इस वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। पूरी दुनिया में साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। दुनिया भर में बड़े-बड़े बिजनेसमैन और अरबपति वायरस से लड़ने के लिए अपने देश की सरकार की मदद कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर खबर आई है कि कांग्रेस राजनेता राहुल गांधी ने भी कोरोना के लिए राहत कोष में 5 करोड़ की धनराशि दान की है। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि क्या ये सच है?
Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2020 1:45 PM IST / Updated: Mar 25 2020, 01:59 PM IST
भारत सरकार ने वायरस से लड़ने के लिए लॉकडाउन लगाने के साथ लोगों से घरों में रहने की अपील की है। इस बीच कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी खबरें वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दान किया है। ऐसा करने वाले वे पहले सांसद बने हैं।
फेसबुक पर एक न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट में ब्रेकिंग न्यूज दी गई है। इसमें कहा जा रहा है कि ये अब तक की सबसे बड़ी खबर है राहुल गांधी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री आपदा कोष में 5 करोड़ की धनराशि दान की है।
राहत कोष में मदद करने वाले वे पहले सांसद बने हैं। फेसबुक पर ये न्यूज तेजी से वायरल हो रही है। लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी इस आपदा में सरकार की मदद करने उतर गए हैं। वो विपक्ष में होकर भी पैसा दान कर रहे हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये स्क्रीनशॉट फर्जी है। ये फोटोशॉप करके बनाया गया है। मीडिया में ऐसी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। वहीं कांग्रेस पार्टी और खुद राहुल गांधी ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। हां उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर सरकार को अलर्ट किया और सुविधाओं पर सवाल उठाए।
जबकि वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कोरोना से जंग के लिए 100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है। अनिल अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा, 'मैं इस महामारी से लड़ाई के लिए 100 करोड़ देने का वचन दे रहा हूं।'
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने महाराष्ट्र सरकार के राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का दान करने की बात कही है। यह भी घोषणा की है कि वह देश के मजदूरों और वर्कर्स के लिए फेस मास्क और PPT सूट तैयार करेगी।
वहीं, पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट किया, 'हमें अधिक संख्या में भारतीय इनोवेटर्स, शोधकर्ताओं की जरूरत है जो वेंटिलेटर की कमी और कोरोना के इलाज के लिए देसी समाधान खोज सकें। पेटीएम कोविड 19 संबंधित चिकित्सा समाधानों पर काम करने वाले ऐसे दलों को पांच करोड़ रुपये देगा।'