पूरी तरह फर्जी है PM मोदी के बहाने साइकिल गर्ल को लेकर फैलाई जा रही अफवाह, यहां चेक करें सच्चाई

नई दिल्ली.  बिहार के दरभंगा की रहने वाली 15 साल की ज्योति पासवान बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं। ज्योति लॉकडाउन में करीब 1200 किमीं. साइकिल चलाकर अपने घायल पिता को लेकर घर पहुंची थी। ज्योति ने गुरुग्राम से दरभंगा का सफर अकेले किया और इसमें उसे एक हफ्ता लग गया था। इसके बाद ज्योति की दर्दनाक कहानी सोशल मीडिया पर छा गई। हालांकि अधिकतर लोगों ने उसके हौसले को सलाम किया। इस बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम एक फर्जी बयान काफी वायरल हो रहा है। एक फर्जी वेबसाइट ने लिखा कि सिंधिया ज्योति पासवान के फेमस होने में पीएम मोदी का हाथ बता रहे हैं। उनके नाम वायरल किए जाने इस असंवेदनशील बयान को लेकर सिंधिया ने फर्जी वेबसाइट को जमकर लताड़ा। 

 

फैक्ट चेकिंग में हम आपको इस खबर की सच्चाई बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2020 10:36 AM IST / Updated: May 25 2020, 05:41 PM IST
17
पूरी तरह फर्जी है PM मोदी के बहाने साइकिल गर्ल को लेकर फैलाई जा रही अफवाह, यहां चेक करें सच्चाई

15 साल की बहादुर बेटी ज्योति अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर घर पहुंच गई थी। इस बाप-बेटी की जब तस्वीरें वायरल हुईं तो पूरे देश में इस बेटी के हौसले की तारीफ हुई। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ज्योति को 1 लाख की मदद देने का ऐलान किया है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति इवांका ट्रंप ने भी ज्योति की तारीफ की। इस बीच सोशल मीडिया पर सिंधिया के नाम फर्जी बयान वायरल होने लगा। लोग बीजेपी नेता के खिलाफ बोलने-लिखने लगे तो उन्होंने इस पर सफाई भी पेश की। 

27

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

फेसबुक ट्विटर सभी जगह एक न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, इसमें लिखा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की, "बोले मोदी जी की वजह से आज ज्योति पासवन का नाम दुनियाभर में फेमस है, अगर लॉकडाउन नहीं होता तो कोई नहीं जान पाता उनका नाम। ऐसा मौका ज्योति को देने के लिए मोदी जी का आभार मानना चाहिए। "

37

क्या दावा किया जा रहा है?

 

दावा किया जा रहा है सिंधिया ने बीजेपी नेता रहते हुए बेहद बचकाना बयान दिया है। ये अंसवेदनशील बात कही है और एक गरीब लड़की के 1200 किमी. साइकिल चलाकर अपने घायल पिता को ले जाने में भी पीएम का हाथ बता दिया। सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस खबर की धज्जियां उड़ा दीं। 

47

सच क्या है? 

 

अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा कि, इस तरह का बयान मैंने आज तक नही दिया। इस तरह के समाचार चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए जो झूठी खबरों से ही कमाई करते हैं। दुर्भायपूर्ण! उन्होंने न्यूज चैनल को टैग करते हुए ये बात लिखी तब तक उस वेबसाइट के अकाउंट ने उन्हें ब्लॉक कर दिया। वहीं वायरल स्क्रीनशॉट भी डिलीट कर दिया गया है।

57

जब हमने इस वेबसाइट से जुड़ी जानकारी निकलाने की कोशिश की तो मालूम पड़ा इंडिया न्यूज एक पॉलिटिकल व्यंग्य की साइट है। यहां व्यंग के साथ राजनीतिक खबरें पोस्ट की जाती हैं सिंधिया वाली खबर भी एक पॉलिटिकल सटायर था..जिसका हकीकत से कोई वास्ता नही है।

67

ये निकला नतीजा 

 

फैक्ट चेकिंग में ये नतीजा निकलता है कि बिहार साइकिल चलाकर पहुंची ज्योति पासवान को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐसा कोई असंवेदनशील बयान नहीं दिया है। उनके नाम के साथ फर्जी और मिसलीडिंग बयान छापकर वायरल किए गए जिसका उन्होंने खुद खंडन कर दिया है। 

77

बहरहाल, इससे पहले एक फर्जी ट्वीट के हवाले से यह कहा गया था कि सिंधिया बीजेपी छोड़ दोबारा कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। इस फर्जी न्यूज में लिखा था,  सूत्रों के हवाले से खबर- भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार तक भाजपा छोड़ने की तैयारी में हैं। फैक्ट चेकिंग में पता चला कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा यह दावा गलत था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos