नई दिल्ली. कोरोना आपदा के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया भर के बाकी देशों में ऐसे ही लॉकडाउन लगाया गया था। लॉकडाउन के कारण ट्रैफिक थम गया जिससे प्रदूषण कम हो गया जिससे बाद देश-दुनिया में शहरों की आवो-हवा साफ हो गई। सोशल मीडिया पर प्रदूषण कम होने के बाद शहर के साफ फोटोज और वीडियो शेयर किए जाने लगे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तीन मिनट लंबा वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये अद्भुत वीडियो तिब्बत में स्थित कैलाश मानसरोवर का है, जिसे18,600 फुट की ऊंचाई पर शूट किया गया है।
फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?