#संजय_राऊत जी मैंने मेरी बेटी #कंगना को बचपन से ही झांसी की रानी #लक्ष्मीबाई जैसी बनायी है। शस्त्र और शास्त्र दोनों सिखाये है मैंने। वो #गिता ज्ञान भी जानती है और #महाभारत भी जानती हैं। इसलिए अपनी जुबान को लगाम दिजीये। क्योंकि वो फन कुचलना भी जानती हैं।
वायरल ट्वीट को 14,000 से भी ज्यादा रीट्वीट और लगभग 45,000 बार लाइक किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स इस अकाउंट को कंगना की मां का असली अकाउंट समझ रहे हैं। फेसबुक पर भी ये ट्वीट शेयर किया जा रहा है। इस फ़र्ज़ी अकाउंट को अभी तक 13,000 से भी ज्यादा लोग फॉलो कर चुके हैं। ट्विटर अकाउंट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।