फैक्ट चेक डेस्क. केरल के पलक्कड़ में पिछले महीने हुई गर्भवती हथिनी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर एक फोटो वायरल हो रहा है। तस्वीर में एक बड़े-से गड्ढे के अंदर एक हाथी का शव देखा जा सकता है और उसके आसपास कुछ पुजारी देखे जा सकते हैं। यह तस्वीर एक मृत हथिनी के अंतिम संस्कार की है, जिसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर केरल की मृत गर्भवती हथिनी के अंतिम संस्कार (Kerala Pregnant Elephant Cremation Image fact Check) की है। तस्वीर में सैकड़ों लोगों का हुजूम है और काफी पारंपरिक तरीके से हथिनी को अंतिम विदाई दी जा रही है।
पर क्या वाकई ये तस्वीर केरल की उसी हथिनी की है ? फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं सच-