Fact Check: केरल की गर्भवती हथिनी का हुआ भव्य अंतिम संस्कार? वायरल हुई फोटो, लेकिन रूला देगी असली कहानी

फैक्ट चेक डेस्क.  केरल के पलक्कड़ में पिछले महीने हुई गर्भवती हथिनी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर एक फोटो वायरल हो रहा है। तस्वीर में एक बड़े-से गड्ढे के अंदर एक हाथी का शव देखा जा सकता है और उसके आसपास कुछ पुजारी देखे जा सकते हैं। यह तस्वीर एक मृत हथिनी के अंतिम संस्कार की है, जिसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर केरल की मृत गर्भवती हथिनी के अंतिम संस्कार (Kerala Pregnant Elephant Cremation Image fact Check) की है। तस्वीर में सैकड़ों लोगों का हुजूम है और काफी पारंपरिक तरीके से हथिनी को अंतिम विदाई दी जा रही है।

 

पर क्या वाकई ये तस्वीर केरल की उसी हथिनी की है ? फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं सच- 

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2020 1:16 PM IST / Updated: Jun 22 2020, 06:53 PM IST
15
Fact Check: केरल की गर्भवती हथिनी का हुआ भव्य अंतिम संस्कार? वायरल हुई फोटो, लेकिन रूला देगी असली कहानी

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

वायरल पोस्ट में एक बड़े-से गड्ढे के अंदर एक हाथी का शव है और उसके आसपास कुछ पुजारी देखे जा सकते है। यह तस्वीर एक मृत हथिनी के अंतिम संस्कार की है, जिसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है “गर्भवती हथनी की अंतिम विदाई की तस्वीर.. श्रधांजलि।”

25

फेसबुक, ट्विटर पर सैकड़ों पोस्ट में हथिनी के अंतिम संस्कार की इस तस्वीर को केरल का बताकर शेयर किया जा रहा है। लोग लिख रहे हैं कि हमारे संस्कार हैं कि हम एक जानवर को भी पूरे पारंपरिक तरीके से विदाई देते हैं। लोग फोटो पर काफी भावुक कमेंट कर रहे हैं। 

35

फैक्ट चेकिंग

 

हमने सबसे पहले इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और फिर उसे गूगल रिवर्स इमेज टूल की सहायता से सर्च किया। काफी ढूंढ़ने पर हमें 12 नवंबर 2015 को Taralabalu Jagadguru Brihanmath नाम के एक फेसबुक पेज पर अपलोड की गई यह तस्वीर मिली| इस तस्वीर के डिस्क्रिप्शन में कन्नड़ भाषा में लिखा था “तरलाबलू मठ की हथिनी गोवरी अब नहीं रही।”

 

ढूंढ़ने पर हमें तरलाबलू मठ की हथिनी की मौत की खबर 13 नवंबर 2015 को kannada.oneindia.com/ पर पब्लिश्ड मिली। फैक्ट चेकिंग में हमने पाया कि हथिनी के अंतिम संस्कार की ये फोटो केरल की नहीं है। वायरल दावा गलत है। असल में यह तस्वीर 2015 की है। वायरल फोटो में दिख रहा अंतिम संस्कार 2015 में श्री तरालबालु जगद्गुरु मठ की एक हथिनी का था। हाल में केरल में मरी गर्भवती हथिनी का नहीं।

45

सच क्या है? 

 

तरलाबलू मठ के मैनेजर श्रीकांत ने मीडिया को बताया, “यह तस्वीर तरलाबलू मठ की हथिनी गोवरी के 2015 में हुए अंतिम संस्कार की है। गोवरी को गौरी नाम से भी जाना जाता था। गोवरी ने नागभरण द्वारा निर्देशित फिल्म “कल्लारी फूल” में भी भूमिका निभाई थी, जिसके कारण वो बहुत प्रचलित थी।” 

55

ये निकला नतीजा  

 

पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असल में यह तस्वीर 2015 की है। वायरल फोटो में दिख रहा अंतिम संस्कार 2015 में श्री तरलाबलू जगद्गुरु मठ की एक हथिनी का था। हाल में केरल में मरी गर्भवती हथिनी का नहीं है। सोशल मीडिया पर फेक न्यूज से सावधान रहें। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos