फैक्ट चेक डेस्क. दिल्ली में किसान बिल के खिलाफ सैकड़ों अन्नदाता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरे एक-डेढ़ महीने से ये प्रोटेस्ट चल रहा है। अभी तक सरकार और किसानों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई है। बहरहाल इस किसान आंदोलन के बीच सोशल मीडिया पर सैकड़ों वीडियो और तस्वीरें साझा की जा रही हैं। अब एक एक टिकटॉक वीडियो पिछले कुछ दिनों से काफ़ी वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि एक मोबाइल टॉवर पर आग लगी हुई है। लोगों का दावा है कि गुस्से में आकर किसानों ने जियो टावर को आग लगा दी है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर इस वीडियो का सच क्या है?