नई दिल्ली. पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है वहीं सोशल मीडिया पर उन्नाव बलात्कार कांड के दोषी कुलदीप सेंगर की रिहाई की खबरें वायरल हो रही हैं। वायरल हो रहे कई पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि सेंगर को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। दावे के मुताबिक लॉकडाउन के बीच वो जमानत लेकर घर जा चुका है। इस खबर पर अधिकतर यूजर्स गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वायरल होने के बाद हमने इसकी जांच-पड़ताल की तो सच्चाई सामने आई।
फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि लॉकडाउन में कुलदीप सेंगर की रिहाई का पूरा माजरा क्या है?