फ़ैक्ट-चेक
गूगल रिवर्स इमेज सर्च के जरिए हमें ‘runsame’ नाम के यूट्यूब चैनल पर यह विडियो मिला। यह चैनल प्लेन क्रैश के नकली विडियो अकसर अपलोड करता है। यह विडियो 28 जून, 2019 को अपलोड किया गया था। विडियो में 0:46 सेकंड पर ठीक वही विजुअल दिखेगा जैसा अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। विडियो के साथ लिखा डिस्क्रिप्शन कुछ इस तरह है, ‘रिमाइंडर: मेरे सभी प्लेन क्रैश विडियो महज नकली क्रैश हैं। अधिकतर विडियो का कोई असली बैकग्राउंड तक नहीं। आसान शब्दों में ये क्रैश सिर्फ कल्पनाओं में हैं।’