फैक्ट चेकिंग
इंटरनेट खंगालने पर हमें शेरों के झुंड का एक यूट्यूब वीडियो मिला, जिसमें वही लोकेशन दिख रही है जो वायरल वीडियो में दिख रही है। “GirIndiaFilms HD” नाम के यूट्यूब चैनल पर सड़क पर घूमते शेरों के समूह का एक वीडियो मौजूद है. यह वीडियो 11 जनवरी, 2016 को अपलोड किया गया है। इसमें बताया गया है कि यह वीडियो गिर जंगल के पास पिपावाव शिपयार्ड रोड से लिया गया है।
यह वीडियो भी अमरेली जिले के राजुला के पिपावाव रोड का है। इसमें कोई शक नहीं है, क्योंकि दोनों वीडियो में जो समानताएं हैं वे भी यही साबित करती हैं। गिर से दिल्ली तक कोई फॉरेस्ट कॉरिडोर नहीं है, इसलिए यह असंभव है कि गुजरात के शेर राजधानी दिल्ली तक आ जाएं।