हमने कीवर्ड्स की मदद से डॉल्फ सी वोल्कर के बारे में सर्च किया तो हमें उनका यूट्यूब चैनल मिला। हमने पाया कि डॉल्फ ने अपने चैनल पर 21 जनवरी, 2019 को तकरीबन सात मिनट का एक वीडियो डाला था। वायरल हो रहा वीडियो इसी का एक हिस्सा है। डॉल्फ के यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो के साथ आवाज भी है, जिसमें वे चीते से जुड़ी रोचक जानकारियां दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वायरल हो रहे वीडियो में इस आवाज को इसलिए हटा दिया गया ताकि लोग उसे सुनकर वीडियो की असलियत जान न जाएं।
वीडियो के नीचे डॉल्फ ने बताया है कि चीतों के साथ सोना उनका एक प्रयोग था। दरअसल, वह चीतों की नींद से जुड़ी पसंद-नापसंद जानना चाहते थे, मसलन- उन्हें नर्म बिस्तर पर सोना पसंद है या सख्त जमीन पर। इस प्रयोग के लिए उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के एक ‘चीता ब्रीडिंग सेंटर’ से विशेष अनुमति ली थी। उन्हें यह अनुमति इसलिए मिली थी क्योंकि वे पहले भी वहां चीतों की देखभाल का काम कई बार कर चुके थे।