ये निकला नतीजा
‘क्राउडटैंगल’ के मुताबिक, “फेसबुक पर अंग्रेजी में पिछले 30 दिनों में 18,763 बार और पिछले 12 महीनों में 55,186 बार “जय श्री राम” लिखा गया है। हिंदी में ये संख्या काफी ज्यादा है। हिंदी में पिछले 30 दिनों में 5,77,604 बार और 12 महीनों में 17,21,155 बार “जय श्री राम” लिखा गया है।
इससे साफ है कि मार्क ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है और न ही कोई ऐसी रिपोर्ट सामने आई है। वायरल दावा फेक है।