फै़क्ट-चेक
इस वीडियो में दिख रहा शख़्स दुल्हन का पिता है। फे़सबुक पेज ‘Islamabad style_icon’ ने 19 अगस्त को ये वीडियो अपलोड किया था और कैप्शन था, “अब मेरी बेटी का दूसरा जीवन शुरू हो रहा है और अब उसे किसी और का प्यार मिलेगा, पर मैं उसे बताना चाहता हूं कि उसका पिता हमेशा उसके लिए खड़ा रहेगा।”
इस पोस्ट में ‘zamalsamanphotography’ (Zamal & Saman Photography)’ नाम का पेज भी टैग किया गया था। ये कंपनी पाकिस्तान में है और शादी और अन्य तरह के फ़ोटो-शूट्स करती है। जब ये वीडियो वायरल हुआ तो इस पेज ने फे़सबुक और इन्स्टाग्राम पर इसके पीछे का सच बताया और कहा कि सोशल मीडिया के इन दावों से पिता और बेटी बहुत दुखी हैं। कंपनी ने भी ये वीडियो अपने पेज पर शेयर किया था लेकिन इसके साथ भद्दी बातें जोड़े जाने के बाद पेज से हटा लिया।