नई दिल्ली. कोरोना महामारी के दौरान मास्क का इस्तेमाल अब आम बात हो गई है। पूरे देश में मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हर रोज मौत और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के बाद लोग जागरूक हो गए और मास्क और सैनिटाइजर को दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है। हालांकि इस बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि लंबे समय तक मास्क लगाने से हाइपोक्सिया नाम की कोई बीमारी हो सकती है...वायरल हुई एक पोस्ट में कहा गया कि लंबे समय तक मास्क का प्रयोग करने से हाइपोक्सिया हो सकता है। हाइपोक्सिया एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें पूरे मानव शरीर या शरीर के एक हिस्से में पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंचती है।
वायरल होने के बाद हर कोई मास्क के इस्तेमाल को लेकर डरा सहमा हुआ है। ऐसे में हमने इस पोस्ट और दावे की जांच-पड़ताल की। फैक्ट चेकिंग में मास्क के इस्तेमाल को लेकर सच्चाई सामने आई।