Corona Fact Check. कोरोना संक्रमित मां ने प्लास्टिक ओढ़ लिया बच्चे को गोद, तस्वीर देख रो पड़े लोग
नई दिल्ली. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया गया है। इसी बीच कोरोना वायरस से जुड़े हुए कई दावे, तस्वीरों और वीडियो के ज़रिए शेयर किये जा रहे हैं। फेक्ट चेकिंग में जानिए इस तस्वीर का सच क्या है?
Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2020 3:23 PM IST / Updated: Mar 26 2020, 09:04 PM IST
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऐसी ही तस्वीर में हमें एक महिला दिखाई दे रही है जिसके साथ एक बच्चा भी है। महिला को पूरी तरह से प्रोटेक्टिव गियर से ढंका हुआ देखा जा सकता है। ये तस्वीर कोरोना वायरस से जुड़ी हुई बताकर शेयर हो रही है और साथ में लोगों से घर में ही रहने की सलाह भी दी गई है।
वायरल पोस्ट क्या है? साध्वी दया ठाकुर ने ये तस्वीर 24 मार्च को फ़ेसबुक पर शेयर की थी। उनकी इस पोस्ट को आर्टिकल लिखे जाने तक 1,300 बार शेयर किया जा चुका है।
क्या दावा किया जा रहा? इस पोस्ट के साथ दावा साथ दावा किया जा रहा कि मां अपने बच्चे को प्लास्टिक ओढ़कर गोद में ले रही है। कोरोना वायरस कितना खतरनाक है इससे बचने के लिए आपको घर में रहने को घर की जरूरत है।
फ़ैक्ट-चेक गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमे ये फोटो तुर्की की एक वेबसाइट ‘gelecekegitimde’ के ट्विटर हैन्डल पर मिली। तस्वीर को 21 जुलाई 2019 को ट्वीट किया गया था। ट्वीट में बताया गया कि बच्चे को कैंसर है और महिला अपने बच्चे को प्रोटेक्टिव गियर पहन कर गले लगा रही है। आगे सर्च करने पर हमें ये तस्वीर ‘pro.magnumphotos.com’ नामक वेबसाइट पर मिली।
तस्वीर को वाशिंगटन के फ्रेड हचिंसन कैंसर सेंटर का बताया गया है। वेबसाइट के मुताबिक, ये तस्वीर 1985 की है। बच्चा लेमिनार एयर फ़्लो रूम में है जिस वजह से मां ने प्रोटेक्टिव गियर पहना हुआ है। बच्चे के इलाज में उसका बॉन मेर्रो ट्रांस्पलेंट होने वाला हैं।
ये निकला नतीजा इस तरह कैंसर से जूझ रहे बच्चे को गले लगाती मां की तस्वीर सोशल मीडिया में कोरोना वायरस से जुड़ी हुई बातकर शेयर की जा रही है। उस फोटो के साथ फर्जी दावे वायरल हो रहे हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण पूरी दुनिया में फ़ैल रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 4 लाख तक पहुंच गया है और इस बीमारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 16,000 हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के करीब 600 केस हो चुके हैं। इस संक्रमण के साथ-साथ इससे जुड़ी हुई गलत सूचनाएं और घरेलू नुस्खे भी प्रसारित हो रहे हैं।