वीडियो बना रहा शख्स सवाल पूछता है, ये क्या कर रहे थे.. ये बोतल में टॉयलेट करा और केले पर छिड़का इन्होंने। इस सवाल के बाद बुजुर्ग शख्स वीडियो में कान पकड़ते और उठक बैठक करते दिखता है। बुजुर्ग को यह भी कहते सुना जा सकता है कि, "मुझसे गलती हुई। मैं गरीब आदमी हूं। मुझे हार्ट की भी समस्या है।"