फैक्ट चेक: चीन ने दुनिया में कोरोना फैलाया। इसे लेकर चीन से दुनिया के सभी देश नाराज चल रहे हैं। इस वायरस के कारण कई देशों को लॉकडाउन किया गया है, जिसकी वजह से देशों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले कई मीडिया हाउसेस ने डेली एक्सप्रेस के हवाले से एक खबर छापी। इसमें कहा गया था कि जर्मनी ने वायरस के कारण देश में हुए नुक्सान का एक बिल चीन को भेजा है। डेली एक्सप्रेस यूके की प्रतिष्ठित वेबसाइट है। इसमें 20 अप्रैल को एक खबर छपी जिसमें लिखा था- 'जर्मनी ने चीन को 'कोरोनोवायरस डैमेज' के लिए £ 130 बिलियन का बिल भेजा है। ' इस खबर को रॉयटर्स ने भारत के कई मीडिया हाउसेस में भेज दिया। लेकिन अब ये बात सामने आई है कि ये खबर गलत है।