वायरल तस्वीर का सच क्या है?
Yandex की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि ये 2013 के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेले की है। तस्वीर के साथ 14 फरवरी 2013 का एक लेख भी मिला, जिसका शीर्षक था, 'महा कुंभ मेला: 100 मिलियन लोग दुनिया के सबसे बड़े त्योहार में शामिल हुए (MAHA KUMBH MELA: 100 MILLION ATTEND THE WORLD'S LARGEST FESTIVAL)। आर्टिकल में कहा गया था कि उन्होंने (लेखक) उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में 2013 के कुंभ मेले का दौरा किया था। लेख के साथ एक और फोटो थी, जिसमें भक्त दिख रहे थे।