लेकिन जब जांच की गई तो ये पोस्ट पूरी तरह फेक निकला। सबसे पहले बात करते हैं WhatsApp का यूपी के बेटे द्वारा बनाए जाने की खबर की। सिग्नल ऐप की ऑफिशियल साइट पर देखने से पता चला कि इसके फाउंडर मेंबर में किसी इंडियन का नाम नहीं है। इसे ब्रायन एक्टन ने मोक्सी मारलिंस्पाइक के साथ शुरू किया था। इससे कंफर्म होता है कि ये एप यूपी के किसी लड़के ने नहीं बनाया।